साभार: जागरण समाचार
सीनियर आइएएस की बेटी वर्णिका कुंडू छेड़खानी मामले में अभियुक्त विकास बराला की जमानत याचिका को कोर्ट ने सोमवार को चौथी बार खारिज कर दिया। दूसरी ओर विकास बराला व आशीष द्वारा तय आरोपों के
खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई 21 नवंबर को होगी। बता दें कि दोनों के खिलाफ वर्णिका कुंडू का पीछा कर रास्ता रोकने, अपहरण की कोशिश व छेड़छाड़ की धारा में आरोप तय किए गए हैं।
बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी कि उसके मुवक्किल 100 दिन से जेल में है। उनकी जमानत याचिका को बार-बार नामंजूर किया जा रहा है। वहीं, सरकारी वकील ने विरोध करते हुए कहा कि जमानत मिली तो केस को प्रभावित हो सकता है।
सीनियर आइएएस की बेटी वर्णिका कुंडू छेड़खानी मामले में अभियुक्त विकास बराला की जमानत याचिका को कोर्ट ने सोमवार को चौथी बार खारिज कर दिया। दूसरी ओर विकास बराला व आशीष द्वारा तय आरोपों के
खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई 21 नवंबर को होगी। बता दें कि दोनों के खिलाफ वर्णिका कुंडू का पीछा कर रास्ता रोकने, अपहरण की कोशिश व छेड़छाड़ की धारा में आरोप तय किए गए हैं।
बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी कि उसके मुवक्किल 100 दिन से जेल में है। उनकी जमानत याचिका को बार-बार नामंजूर किया जा रहा है। वहीं, सरकारी वकील ने विरोध करते हुए कहा कि जमानत मिली तो केस को प्रभावित हो सकता है।