Sunday, November 26, 2017

फोन में बस ये ऐप सेटिंग करें ON और बिना रिचार्ज जिंदगीभर ऐसे करें फ्री बात

साभार: भास्कर समाचार
गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे भी ऐप्स हैं, जिनकी मदद से आप लाइफ टाइम फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। आपके फोन में सिम नहीं है तब भी ये काम करेंगे। इन्हें वॉकी-टॉकी या ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऐप्स कहते हैं। हालांकि, इन ऐप्स के
बेनिफिट के लिए फोन में ब्लूटूथ होना जरूरी है। ऐसे ही एक ऐप का नाम Bluetooth Walkie Talkie है।
इस ऐप से दो फोन को कनेक्ट करके 100 मीटर के दायरे में ही बात की जा सकती है। यानी जैसा कि एेप का नाम है, यह वॉकी-टॉकी जैसा काम करता है। जिन दो लोगों को आपस में बात करनी है, उन दोनों के फोन में ये ऐप होना जरूरी है।
इस एप को गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके इनस्टॉल किया जा सकता है। जिन दो फ़ोन पर आपस में बात करनी है, उन दोनों फ़ोन में यह एप इनस्टॉल करना जरुरी है। इनस्टॉल होने के बाद दोनों फ़ोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर लें। अब वाई फाई के लोगो पर टैप करें। आपके फ़ोन से जुड़े हुए सभी फ़ोन (ब्लूटूथ डिवाइस) की लिस्ट आ जाएगी। जिस फ़ोन से बात करनी है, उस पर क्लिक करें। घंटी जाने पर येलो कलर हो जाएगा, और जैसे ही दूसरा यूजर अपना फ़ोन पिक करेगा, ग्रीन कलर हो जाएगा। यूजर की सुविधा के लिए म्यूट और स्पीकर का ऑप्शन भी दिया गया है।