टेक्नो-ज्ञान

हमारे सम्मानित पाठकों के लिए हमने 10 अगस्त 2014 से नया स्तम्भ "टेक्नोलोजी" के नाम से प्रारम्भ किया है। आज कंप्यूटर, इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इंसान ने इतनी तरक्की कर ली है कि आज हर काम में नई तकनीक प्रयोग होने लगी है। परन्तु बढ़ते तकनीकी ज्ञान के कुछ नकारात्मक पहलू भी हैं। इस स्तम्भ में डाली गयी पोस्ट्स के माध्यम से हम आपको कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट पर सुरक्षित एव आसान तरीके से काम करने के टिप्स के साथ साथ नई टेक्नोलॉजी के बारे में भी बताएँगे।