Monday, July 7, 2014

99.9 प्रतिशत सिक्योरिटी के लिए अपने फ़ोन में डालें यह एंटीवायरस



नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
नोट: यह पोस्ट किसी कंपनी केविज्ञापन के उद्देश्य से नहीं दी गयी है। पाठक इससे अच्छा उत्पाद भी प्रयोग कर सकते हैं। 
एंड्रॉइड यूजर्स लगभग हर तीसरा फ्री ऐप ट्राय करते हैं। एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म में कोई भी ऐप डाउनलोड करने के बाद अगर किसी चीज का खतरा सबसे ज्यादा रहता है तो वो है वायरस की वजह से प्राइवेसी में खतरा। गूगल प्ले से ऐप डाउनलोड करने के बाद भी उसमें वायरस का खतरा रहता है। आए दिन एंड्रॉइड स्मार्टफोन से डाटा चोरी होने की खबरें आती रहती हैं। अभी कुछ समय पहले एक ऐसे वायरस का पता चला था जो एंड्रॉइड स्मार्टफोन में आते ही यूजर्स से फिरौती मांगने लगता था। एक सुरक्षा फर्म इसेट ने रैनसमवेयर वायरस के पहले मामले की पुष्टि की थी जो एंड्रॉयड उपकरणों
में फ़ाइलों को एन्क्रिप्ट (कूट रूप देना) कर के लॉक कर देता है। अगर आप एंड्रॉइड फोन को लेकर चिंता कर रहे हैं तो गूगल प्ले पर एक ऐसा फ्री ऐप मौजूद है जिसे डाउनलोड कर आप एंटी वायरस का काम ले सकते हैं। "360 Mobile Security" नाम का ये एंटीवायरस चीन में काफी लोकप्रिय है। Qihu burst डेवलपर द्वारा बनाया गया ये एंटीवायरस AV (एंटीवायरस टेस्ट रिपोर्ट 2013) में पहले पायदान पर था। इस एंटीवायरस का डिटेक्शन रेट 99.9 प्रतिशत का माना गया है। AV टेस्ट की लेटेस्ट रिपोर्ट (मार्च 2014) में इस एंटीवायरस का डिटेक्शन रेट 100 प्रतिशत माना गया है। 360 मोबाइल सिक्युरिटी एंटीवायरस आपके फोन से मालवेयर या सिक्युरिटी थ्रेट्स डिटेक्ट करता है और उन्हें सिस्टम से हटाता है। इस सॉफ्टवेयर में एक प्राइवेसी एडवायजर टूल भी है जो यूजर की हिस्ट्री डिलीट करता है। 



साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE