Sunday, July 13, 2014

गैजेट ज्ञान: कोई वेबसाइट हो जाए ब्लॉक तो ऐसे खोलें

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
स्कूल, कॉलेज या ऑफिस के कम्प्यूटर पर कई बार आपने अपनी पसंदीदा सोशल नेटवर्किंग साइट (फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस) खोलने की कोशिश की होगी। या फिर गाने सुनने के लिए यूट्यूब और गाने डाउनलोड करने के लिए टोरेंट को एक्सेस किया होगा, लेकिन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा वो साइट्स ब्लॉक कर दी गई होंगी। ऐसा कई बार होता है कि ऑफिस या किसी अन्य संस्थान में कुछ खास वेबसाइट्स ब्लॉक कर दी जाती हैं। ये वहां काम करने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण भी बन सकता है। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे किसी भी कम्प्यूटर पर ब्लॉक की गई वेबसाइट को खोला जा सकता है। 

वेबसाइट के IP ऐड्रेस की मदद से: वेबसाइट के IP ऐड्रेस की मदद से भी किसी साइट को कम्प्यूटर पर अनब्लॉक किया जा सकता है। आमतौर पर किसी भी कम्प्यूटर पर वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए उसका यूआरएल (URL) इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में किसी भी वेबासाइट को खोलने के लिए उसके IP ऐड्रेस का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए ये स्टेप्स अपनाएं:
  1. सबसे पहले अपने कम्प्यूटर के स्टार्ट मेनू पर जाएं और RUN सिलेक्ट करें।
  2. अब रन कमांड बॉक्स में CMD टाइप करें।
  3. CMD टाइप करते ही यूजर्स की स्क्रीन पर एक काले रंग की विंडो (कमांड विंडो) खुल जाएगी।
  4. अब कमांड विंडो पर उस वेबसाइट का URL डालिए जिसे ओपन करना हो। उदाहरण के तौर पर- www.facebook.com को खोलना है तो टाइप करें- 'Ping www.facebook.com'
  5. पिंग कमांड चलाते ही आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का URL दिखने लगेगा। इस URL को कॉपी कीजिए।
  6. अब ये IP ऐड्रेस अपने ब्राउजर में जाकर टाइप करिए जहां अभी तक वेबसाइट का URL लिखते थे। ब्लॉक्ड वेबसाइट काम करने लगेगी। 
URL को छोटा करना: यह तरीका तब काम करेगा जब कमांड प्रॉम्प्ट पर वेबसाइट का URL ब्लॉक ना हो। अगर कमांड प्रॉम्पट पर भी वेबसाइट का URL ब्लॉक है तो ये नया तरीका अपना सकते हैं।
  1. सबसे पहले इनमें से किसी भी वेबसाइट शॉर्टेनिंग सर्विस को खोलिए- http://goo.gl या https://bitly.com
  2. अब दिए गए बॉक्स में उस वेबसाइट का URL डालिए जिसे खोलना है और URL को छोटा कर लीजिए।
  3. जिस भी वेबसाइट का URL आपने छोटा किया होगा वो किसी नए URL की शक्ल में आपके सामने आएगी। जैसे- फेसबुक का शॉर्ट URL है- http://goo.gl/uLkIJj
  4. अब इस शॉर्ट URL को अपने वेबब्राउजर में पेस्ट करिए और नेट सर्फिंग कीजिए। 
प्रॉक्सी सर्वर की मदद से: अगर शॉर्ट URL भी काम नहीं कर रहा है तो प्रॉक्सी सर्वर की सेटिंग्स बदल कर भी ब्लॉक वेबसाइट्स को खोला जा सकता है। इसके लिए- 
  1. गूगल क्रोम ब्राउजर को खोलिए।
  2. Settings और फिर Advance settings पर क्लिक करें।
  3. अब शो एडवांस सेटिंग्स ( ‘Show advance settings ’) ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद चेंज प्रॉक्सी सेटिंग्स (‘Change proxy setting’) पर क्लिक करें। 
  5. अब एक डायलॉग बॉक्स आपकी स्क्रीन पर खुलेगा इसमें LAN सेटिंग्स का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  6. अब यहां ‘Use Proxy Server for your LAN’ ऑप्शन के चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
  7. अब जिस भी वेबसाइट को आप खोलना चाहते हैं उसका नाम ऐड्रेस फील्ड में डालिए।
  8. पोर्ट नंबर की जगह पर '80' लिखिए।
  9. अब ओके पर क्लिक करें, ब्राउजर पर वेबसाइट खुल जाएगी।  
ULTRASURF टूल की मदद से: यह सॉफ्टवेयर सभी ब्लॉक्ड वेबसाइट्स को खोलने के काम में आता है। ये ब्लॉक्ड वेबसाइट्स को खोलने वाले कुछ सबसे लोकप्रिय सॉफ्टवेयर्स में से एक है। इसका इस्तेमाल करने के लिए-
  1. सबसे पहले Ultrasurf टूल को नेट से डाउनलोड कीजिए।
  2. अब डाउनलोड की हुई फाइल को अनजिप करिए।
  3. अब अल्ट्रासर्फ को अपने सिस्टम पर इंस्टॉल कीजिए। जो विंडो ओपन होगी उसे मिनिमाइज कर दीजिए। 
  4. इंस्टॉल होते ही सॉफ्टवेयर अपना काम करना शुरू कर देगा। आपके ब्राउजर पर सभी वेबसाइट्स खुलने लगेंगी।


साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE