Sunday, July 20, 2014

इन पांच महत्त्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए करें आवेदन



नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए इस सप्ताह में पांच महत्वपूर्ण परीक्षाओं का नोटिफिकेशन/ विज्ञापन जारी हुआ है।

  • संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा CDS-II के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 18 अगस्त 2014 है। इंडियन मिलिट्री एकेडमी, एयर फ़ोर्स एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी जिनके पास ग्रेजुएशन या ऊपर की डिग्री है, वे आवेदन कर सकते हैं।  
  • स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (कर्मचारी चयन आयोग) ने लोअर डिवीज़न क्लर्क एवं डेटा एंट्री ऑपरेटर के 1997 पदों के लिए आवदन मांगे हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त 2014 है। 10+2 पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 
  • बैंकिंग सेक्टर में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए आईबीपीएस ने हर वर्ष की तरह इस बार भी कॉमन रिटन टेस्ट रखा है। 21 पब्लिक सेक्टर बैंकों में प्रोबेशनरी अफसर बनने के लिए यह टेस्ट पास करना अनिवार्य है। ग्रेजुएशन डिग्री धारक अभ्यर्थी इस टेस्ट के लिए 11 अगस्त तक आवेदन कर पाएंगे। 
  • अध्यापन के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन किया है। 21 सितम्बर 2014 को निर्धारित इस टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त है। CBSE के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में कक्षा पहली से आठवीं का अध्यापक बनने के लिए यह टेस्ट पास करना अनिवार्य है। 
  • वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा वर्ष में दो बार करवाया जाने वाला NET (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) जो जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप एवं कॉलेज लेक्चरर/ असिस्टेंट प्रोफेसर अनिवार्य योग्यता है, 21 दिसंबर 2014 को रखा गया है। केमिकल, मैथमेटिकल, फिजिकल, इंजीनियरिंग, लाइफ साइंसेज तथा अर्थ/ ओशन एंड प्लेनेटरी साइंसेज के ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट (अथवा जो अपीयरिंग हैं), इस टेस्ट के लिए 12 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट के "रोजगार समाचार"टैब पर जाएं।
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE