Monday, January 1, 2018

एजुसेट चौकीदारों को 12 हजार वेतनमान देने की मांग उठाई

साभार: भास्कर समाचार
शिक्षा विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित भारतीय मजदूर संघ की बैठक रविवार को टाउन पार्क में हुई। अध्यक्षता मुकेश सिंडोल राज्य प्रधान ने की। सिंडोल ने कहा कि पार्ट टाइम एजुसेट कर्मचारियों को
डीसी रेट लागू किया जाए एजुसेट चौकीदारों को सैल, बैटरी, लाठी, कंबल दिए जाएं, 12 माह का वेतन दिया जाए, प्राइमरी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद बनाए जाएं। हरियाणा राज्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश संयोजक नंदन सिंह टडियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ईमानदारी से एनएचएम के कर्मचारियों के समझौते को लागू कर कर्मचारी हितैषी होने का प्रमाण दिया है, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री के अलावा भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष जंग बहादुर यादव महामंत्री हनुमान गोदारा हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ का धन्यवाद किया। 
महासचिव धर्मपाल ने कहा कि पिछले दिनों 27 दिसंबर को शिक्षामंत्री के साथ हुई बैठक संतोषजनक रही और गंभीरता से विचार विमर्श हुआ। बातचीत का अगला दौर जारी रहेगा। अगले दौर की बैठक सफल होने की उम्मीद है। इस मौके पर जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें विकास पीराखेड़ा को प्रधान, राजेंद्र कुमार रामपुरिया को सचिव, सीमा देवी कैरांवाली, धापा देवी मोचीवाला, कुलविंद्र रानियां, केसरी देवी गीगोरानी, अनिल कुमार कैरांवाली, राज संतावाली, कृष्णा देवी केहरवाला, देसबंधू जोगेवाला को सदस्य मनोनीत किया गया।