साभार: भास्कर समाचार
तीन सप्ताह का विंटर विकेशन खत्म होने के बाद सोमवार से स्कूलों में मासिक टेस्ट की तैयारी शुरू होगी। हरियाणा शिक्षा निदेशालय की ओर से सरकारी स्कूलों में पहली से 8वीं कक्षा तक होने वाले मासिक टेस्ट की
डेटशीट जारी कर दी है। 28 जनवरी से होने वाले मासिक टेस्ट को लेकर शिक्षा विभाग को भी निर्देश भेजा है। वहीं 29 जनवरी से नौवीं से बारहवीं कक्षा के प्री बोर्ड एग्जाम भी शुरू होंगे। पहली बार स्कूलों में तीन सप्ताह का विंटर विकेशन घोषित हुआ। अचानक जारी आदेश के बाद दिसंबर तक पूरा होने वाला सिलेबस अधूरा रह गया। अब छुटि्टयां खत्म होने के बाद मासिक टेस्ट से पहले सिलेबस पूरा कराना होगा, क्योंकि टेस्ट देने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट जाएंगे। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों को स्कूलों में उपस्थित रहने के अादेश भी जारी किए हैं।