साभार: जागरण समाचार
सरकारी सब्सिडी पाने, मोबाइल सिम खरीदने और अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों के आधार नंबर के इस्तेमाल को लेकर बार बार चर्चा होती है। किसी भी धारक व्यक्ति का नाम पता,
जन्मतिथि, आँखों और उँगलियों के बॉयोमीट्रिक्स आधार में समाहित होते हैं। ऐसे में आधार के गलत इस्तेमाल को लेकर फ़िक्र होना लाजिमी है। हालाँकि UIDAI यह बात साफ कर चुका है कि आधार की जानकारियां बिलकुल सुरक्षित हैं। आइए जानते हैं कि हमारा आधार कहाँ प्रयोग किया गया है, इस बात का पता कैसे लगाया जा सकता है: - सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट www.resident.uidai.gov.in पर जाएं।
- इसके पश्चात् दाईं ओर दिए गए कॉलम Aadhar Services में, लिंक Aadhar Authentication History पर क्लिक करें।
- अब जो पेज खुलेगा उसमें अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड एंटर करके Generate OTP पर क्लिक करें, इस से आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त हो जाएगा।
- इसके बाद खुलने वाले पेज पर जिन तिथियों के बीच का रिकॉर्ड आपको चाहिए वे भरें तथा रिकॉर्ड की संख्या (50 तक) भरें और फ़ोन पर प्राप्त OTP भर कर Submit कर दें।
- अब आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी कि कब कब आपके आधार को किस-किस उद्देश्य से ऑथेंटिकेट किया गया है।