साभार: जागरण समाचार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 23 व 24 दिसंबर को हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) से संबंधित सभी विषयों की उत्तरकुंजी बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने सोमवार को अपने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न-पत्र बुकलेट में दिए गए किसी भी प्रश्न या उत्तरकुंजी में दिए गए किसी भी प्रश्न के उत्तर (विकल्प) पर कोई आपत्ति हो तो इस संबंध में पूर्ण तथ्यों-प्रमाणों सहित 22 जनवरी शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर निश्शुल्क दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद प्राप्त होने वाली किसी भी आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा और बिना किसी भी नोटिस के आपत्ति अस्वीकृत कर दी जाएगी। 22 जनवरी तक प्राप्त होने वाली आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से जांच करवाई जाएगी। इसके बाद आवश्यकतानुसार संशोधित उत्तरकुंजी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि एचटेट के परीक्षार्थी अब 22 जनवरी तक ओएमआर शीट 100 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा करवाकर प्राप्त कर सकते हैं। इस परीक्षा का परिणाम 15 फरवरी तक घोषित किए जाने की संभावना है। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि बोर्ड द्वारा संचालित डीएलएड, डीएड जनवरी-2018 की डीएलएड प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) एवं डीएड प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर (री-अपीयर) परीक्षाएं प्रदेशभर में 19 जनवरी से शुरू होकर एक फरवरी तक चलेंगी। इन परीक्षाओं में कुल 12868 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।