साभार: जागरण समाचार
48 घंटे में दुष्कर्म और हत्या की चार जघन्य वारदातों पर सरकार सख्त हो गई है। विपक्ष के आरोपों से घिरी सरकार ने सोमवार को फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी तथा हिसार के पुलिस महानिरीक्षक
अमिताभ ढिल्लो को उनके मौजूदा पदों से हटा दिया है। कुरुक्षेत्र जिले के झांसा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट तलब करते हुए सभी पुलिस अधीक्षकों को मुस्तैद होने के आदेश जारी किए। मुख्यमंत्री ने डीजीपी से कहा कि नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आधे घंटे के भीतर एसपी को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करनी होगी। दुष्कर्म के मामलों की सुनवाई के लिए सरकार जल्द ही विशेष अदालतें भी बनाएगी।
जींद और पानीपत में नाबालिग की सामूहिक दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या और फरीदाबाद व पिंजौर में दुष्कर्म के मामलों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने सोमवार को पुलिस महानिदेशक से पूरी रिपोर्ट मांगी। सीएम ने डीजीपी से फोन पर भी बात की। फिर उन्हें मीटिंग के लिए बुलाया।
मुख्यमंत्री ने डीजीपी से कहा कि तुरंत प्रभाव से दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। साथ ही ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं। गृह सचिव एसएस प्रसाद के अनुसार डीजीपी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी पुलिस अधीक्षकों से रू-ब-रू होकर जिला पुलिस के पेंच कसेंगे। इसके अलावा महिला अपराध रोकने के लिए सभी विभागों की तालमेल कमेटी बनाई जाएगी। इसके लिए सभी विभागों के प्रशासनिक सचिवों की मंगलवार को बैठक बुला ली गई है, जो कि जागरूकता फैलाएंगी।
जींद दुष्कर्म प्रकरण में एसआइटी गठित: पुलिस प्रवक्ता आइजी ममता सिंह ने दुष्कर्म की चार वारदातों को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए बताया कि पानीपत के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही चालान पेश कर मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। जींद में कुरुक्षेत्र की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआइटी) गठित की गई है। फरीदाबाद में युवती से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म की जांच के लिए साइबर टीम काम कर रही है।
हिसार रेंज की कमान अब संजय को: फरीदाबाद में युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद सरकार ने यहां के पुलिस कमिश्नर डॉ. हनीफ कुरैशी को हटा कर आइजी सुरक्षा का पदभार सौंपा है। इसी तरह जींद में हैवानियत की गाज हिसार के आइजी अमिताभ सिंह ढिल्लो पर गिरी है। उन्हें फरीदाबाद का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। आइजी सुरक्षा संजय कुमार हिसार के नए पुलिस महानिरीक्षक होंगे।