साभार: जागरण समाचार
चार दिन से लापता लोक गायिका ममता(45) का बृहस्पतिवार को गांव बनियानी के समीप गन्ने के खेत में खून से लथपथ शव मिला। गायिका की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। कलानौर थाना पुलिस
ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2017 में हरियाणवी गायिका व डांसर हर्षिता दहिया की पानीपत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उल्लेखनीय है कि कलानौर निवासी लोक गायिका ममता 14 जनवरी को सुबह आठ बजे गोहाना की गोशाला में आयोजित कार्यक्रम के लिए घर से निकली थी। रोहतक का कैलाश कॉलोनी निवासी मोहित कार चला रहा था। मोहित ने बताया कि जब वह लाहली के समीप पहुंचे तो ब्रेजा कार में सवार दो युवकों ने उसे कार रोकने का इशारा किया। उक्त युवक ममता को साथ लेकर चले गए। ममता ने मोहित को यह कहकर भेज दिया कि मेरे परिचित है और आधे घंटे में पुराना बस स्टैंड पर मिलने की बात कही। मगर इसके बाद ममता का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। मोहित ने इसकी सूचना ममता के परिजनों को दी। दो दिन तक अपने स्तर पर खोजबीन के बाद 16 जनवरी को ममता के बेटे भारत ने कलानौर थाने में मां के लापता होने की सूचना दी। बृहस्पतिवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में बनियानी गांव के किसान ने महिला का शव पड़ा होने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो शव की शिनाख्त ममता के रूप में हुई। इसके बाद एफएसएल एक्सपर्ट डा. सरोज को जांच के लिए बुलाया गया।