साभार: भास्कर समाचार
यमुनानगर में एक स्टूडेंट द्वारा प्रिंसिपल की गोली मार हत्या के बाद हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की सुरक्षा के नियम बनाने की मांग की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने एक संयुक्त
बयान में कहा कि अगर अध्यापक बच्चों को अनुशासन या पढ़ानेे के लिए थोड़ी सी भी सख्ती करता है तो उसका दूसरा अर्थ निकालकर बच्चे, अभिभावक या प्रशासनिक अधिकारी उस अध्यापक को बाल संरक्षण आयोग, बाल सुरक्षा समिति आदि की आड़ लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर देते हैं।