साभार: जागरण समाचार
हरियाणा सरकार ने स्वर्ण जयंती पर जिला स्तर पर आयोजित सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले स्कूल को एक-एक लाख रुपये की प्रोत्साहित राशि देने का निर्णय लिया है। राशि प्रदेश के 21 जिलों के 21 स्कूलों
को दी जाएगी। प्रदेश के सभी जिलों में स्वर्ण जयंती पर खंड स्तर पर प्रतियोगिताएं करवाई गई। यहां से चयनित टीमों की जिला स्तर पर सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई थी। बता दें कि इससे पहले प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम आने वाली टीम को - हजार रुपये दिए जा चुके हैं। जो कि प्रतिभागियों के खातों में दिए जाने थे।
यहां खर्च करनी होगी राशि: शिक्षा विभाग ने स्कूल को मिलने वाली पुरस्कार राशि के लिए जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार स्कूल को एक लाख रुपये में से 60 हजार रुपये वाद्य यंत्रों पर खर्च करने होंगे। इसमें स्कूल को टेबल, कैसियो, हारमोनियम, ढोलक, इलेक्ट्रिक तानपुरा, चानी, ड्रमसेट और माउथ ऑरगन शामिल हैं। इसके अलावा हजार रुपये को सांस्कृतिक वेशभूषा और अन्य जरूरी सामान पर खर्च करना होगा। स्कूल को इसी वित्तीय वर्ष में ये खरीदारी करनी होगी और उपयोगिता प्रमाणपत्र निदेशालय को देना होगा।
- अंबाला>>राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल धनाना
- भिवानी>>राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी
- फरीदाबाद>>राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल 3, एनआइटी
- गुरुग्राम>>राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल जकूबपुरा
- फतेहाबाद>>राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भट्टूकलां
- हिसार>>राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद
- झज्जर>>राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल मातनहेल
- जींद>>आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारायणगढ़
- कैथल>>राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाई
- करनाल>>राजकीय सीनियर सेकेंडरी कतलहेड़ी
- कुरुक्षेत्र>>राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुरुक्षेत्र
- महेंद्रगढ़>>राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंल
- मेवात>>राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह
- पलवल>>राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलवल
- पंचकूला>>राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरवाला
- पानीपत>>राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी
- रेवाड़ी>>राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिथारावास
- रोहतक>>राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांपला
- सिरसा>>राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नथूसरी कलां
- सोनीपत>>राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोनीपत मुरथल अड्डा
- यमुनानगर>>राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बूरिया