साभार: जागरण समाचार
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के हरियाणा आगमन पर गरीबों के लिए 10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की योजना शुरू होगी। शाह 15 फरवरी को जींद आ रहे हैं। इसी दिन शाह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल
अंत्योदय आहार योजना के तहत प्रदेश में एक साथ पांच कैंटीन शुरू करेंगे।
हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी के अनुसार इन कैंटीन में गरीबों को 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। इसके तहत दो कैंटीन गुरुग्राम, एक-एक कैंटीन फरीदाबाद, यमुनानगर और हिसार में खोली जाएंगी। गुरुग्राम में यह कैंटीन भूतेश्वर मंदिर के पास और भीम नगर के रैन बसेरे में खोली जाएंगी। श्रम राज्य मंत्री चाहते थे कि यह कैंटीन जल्द खुलें, लेकिन अधिकारी सही जगह का चयन नहीं कर पाए। अफसरों की ढिलाई पर मंत्री काफी नाराज भी हुए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन स्थानों पर अभी जगह का चयन नहीं हुआ है, उसे तुरंत कर लिया जाए। गरीबों के लिए सस्ती कैंटीन खोलने की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर की थी। उसी दिन सोनीपत में ऐसी पहली कैंटीन खोल भी दी गई थी।