साभार: जागरण समाचार
हिसार के सेक्टर-13 स्थित कोचिंग सेंटर के संचालक सुरेंद्र पर उसी संस्थान में पढ़ने वाले छात्र ने गोली चला दी। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया और पीछे के रास्ते दीवार फांदकर किसी तरह भाग निकला। सूचना
पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बीते दिनों सेंटर में पढ़ने वाला छात्र अरविन्द कोई शरारत कर रहा था, तब उसे संचालक ने टोक दिया था। उस दौरान छात्र को अपनी गलती का अहसास हुआ था। वह माफी मांगकर वहां से चला गया था। 19 जनवरी को दोपहर डेढ़ बजे अरविन्द अपने साथी सोनू व पांच अन्य युवकों को लेकर कोचिंग सेंटर में जबरदस्ती घुस आया। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता कि युवकों ने हुड़दंग मचा दिया। कैबिन में मौजूद सेंटर संचालक सुरेंद्र के साथ युवकों ने मारपीट कर दी। वह किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर गैलरी में आ गया। यहां छात्र ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी, जिससे वह बाल-बाल बचा। फिर पीछे की तरफ दीवार फांदकर वहां से किसी तरह भागकर संचालक ने जान बचाई। पुलिस ने कोचिंग सेंटर संचालक की शिकायत पर धमाना निवासी अर¨वद, सोनू समेत पांच युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।