साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा के सीएम ने घोषणा की है कि सरकार इस वर्ष राज्य में 29 विभिन्न स्थानों पर नए राजकीय महिला महाविद्यालय खोलेगी। हरियाणा प्रत्येक 20 किलोमीटर की दूरी पर ऐसे महाविद्यालय खोलने वाला राज्य
बन जाएगा। इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों में विज्ञान विषय को बढ़ावा देने के लिए राज्य में स्थापित किए जा रहे सभी नए महाविद्यालयों में विज्ञान संकाय को अनिवार्य कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि निर्देश जारी किए कि ऐसे महाविद्यालय खोलते समय या वर्तमान महाविद्यालय को अपग्रेड करते समय विज्ञान संकाय को उनमें शामिल किया जाए। इससे ग्रामीण विद्यार्थियों को विज्ञान में कैरियर बनाने का अवसर उपलब्ध होगा। विद्यार्थियों की तर्क क्षमता में सुधार लाने के दृष्टिगत खंड स्तर पर गणित प्रयोगशालाएं स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।