साभार: भास्कर समाचार
सीबीएसई द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सहायक प्रोफेसर व जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए इस साल 8 जुलाई को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) आयोजित की जाएगी। यूजीसी ने इस बार परीक्षा पैटर्न
में बदलाव किया है। अभी तक 3 पेपर लिए जाते थे, लेकिन इस बार केवल 2 ही पेपर होंगे। पेपर-1 में 50 व पेपर-2 में 100 वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न दो-दो अंकों के रहेंगे। पेपर-1 एक घंटे व पेपर-2 दो घंटे का होगा। इसके अलावा जेआरएफ में शामिल होने के लिए उच्च आयु सीमा 28 वर्ष से 30 वर्ष कर दी है। परीक्षा के लिए 6 मार्च से 5 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। उम्मीदवार एक फरवरी से सीबीएसई की वेबसाइट पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।