साभार: जागरण समाचार
दस रुपये के असली-नकली सिक्कों की ऊहापोह के बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने फिर स्पष्ट किया है कि उसकी तरफ से जारी सभी 14 तरह के सिक्के वैध यानी असली हैं। आरबीआइ ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपनी
शाखाओं को इन्हें स्वीकार करने का निर्देश जारी करें। रिजर्व बैंक ने कहा है कि ऐसी सूचना मिली है कि व्यापारी और आम लोग दस रुपये के सिक्कों को स्वीकार करने से हिचकते हैं। इस तरह के सिक्कों में असली-नकली को लेकर काफी भ्रम पैदा हो गया है।
14 तरह के सिक्कों की थीम:
- श्रीमद राजचंद्र के 150वें जन्मदिवस
- नेशनल आर्काइव की 125वीं वर्षगांठ
- स्वामी चिन्मयानंद की जन्मशती
- डॉ. अंबेडकर की 125वीं वर्षगांठ
- इंटरनेशनल योगा डे
- द. अफ्रीका से महात्मा गांधी की वापसी की शताब्दी
- क्वॉयर बोर्ड की डायमंड जुबली
- श्री माता वैष्णो देवी श्रइन बोर्ड की सिल्वर जुबली
- संसद के 60 वर्ष पूरे होने पर
- सामान्य सिक्कों की नई श्रृंखला
- रिजर्व बैंक के 75 वर्ष पूरे होने पर
- होमी भाभा के जन्मशती वर्ष ’
- ‘विविधता में एकता’ शीर्षक के साथ दो धातुओं के मिश्रण वाला सिक्का ’
- ‘कनेक्टिविटी एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी’ शीर्षक के साथ दो धातुओं के मिश्रण वाला सिक्क