Wednesday, January 31, 2018

अम्बाला के स्कूल में चाकू लेकर पहुंचा 12वीं का छात्र: तलाशी में पकड़ा तो बोला- दोस्तों को दिखाने के लिए लाया

साभार: भास्कर समाचार

अम्बाला के कैंट एसडी विद्या स्कूल के गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने 12वीं के छात्र को तलाशी के दौरान कमानीदार चाकू सहित पकड़ा। उससे पूछताछ हुई तो वह बोला कि दोस्तों को दिखाने के लिए चाकू लाया था। मगर मामले की गंभीरता को देखते हुए उसी समय स्कूल पदाधिकारियों ने पुलिस व परिवार को सूचित किया। अब पुलिस ने छात्र पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। खास बात यह है कि अभी कुछ माह पहले इसी स्कूल के एक छात्र ने दूसरे को चाकू घोंप दिया था, जिसे लेकर जांच चल रही है। दरअसल, मंगलवार को कैंट एसडी विद्या स्कूल में फेयरवेल पार्टी थी।11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों ने अपने सीनियर साथियों 12वीं कक्षा के छात्रों को पार्टी देनी थी। इसे लेकर किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि पैदा न हो, स्कूल के गेट पर चैकिंग के लिए सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था की गई। इसी बीच गार्ड ने 12वीं कक्षा के छात्र को बैग की तलाशी देने के लिए कहा। चैकिंग के दौरान बैग से कमानीदार चाकू बरामद हुआ। यह देखते ही वे दंग रह गए और उसी समय स्कूल पदाधिकारियों को सूचित किया। साथ ही छात्र को अपने पास बिठा लिया। सूचना मिलते ही परिवार व पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद छात्र पर केस दर्ज किया गया, मगर उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने जब छात्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह चाकू वह अपने दोस्तों को दिखाने के लिए लाया था। यही नहीं यह उसे रास्ते से मिला था। जिसे उसने अपने बैग में रख लिया। अगर उसने किसी तरह की कोई वारदात करनी थी तो वह चाकू को इस तरह से बैग में न डालता। उसे तो याद भी नहीं था कि उसके बैग में चाकू पड़ा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। 
स्कूल की प्रबंधक समिति पर भी खड़े हुए सवाल :बीती 6 नवंबर को स्कूल प्रांगण में नौंवी कक्षा के छात्र ने दसवीं के छात्र को चाकू मार दिया था। यह मामला जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा है। इसे लेकर बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए थे। उस समय भी स्कूल ने काउंसलिंग के जरिए बच्चों को इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने की बात कही थी। मगर अब दोबारा यह गतिविधियां पनपने लगी हैं। जिसने स्कूल की प्रबंधक समिति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।