Tuesday, January 16, 2018

साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले की जांच के लिए गुरमीत के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह के साथ सिरसा पहुंची CBI

साभार: जागरण समाचार 
डेरा सच्चा सौदा में साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले की जांच के लिए सीबीआइ की टीम सिरसा पहुंची। टीम ने डेरे में पहुंचकर करीब चार घंटे तक छानबीन करती रही। इस दौरान डेरा प्रमुख के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह को भी
सीबीआइ ने अपने साथ रखा। दोपहर बाद टीम डेरे से लोक निर्माण विश्रमगृह पहुंच गई। सीबीआइ की टीम रविवार रात्रि को ही सिरसा पहुंच गई थी। टीम ने सुबह ही खट्टा सिंह को साथ लेकर पहले पुराने डेरे में दस्तक दी। यहां टीम ने गुफा का भी निरीक्षण किया और इस स्थान की निशानदेही भी की है। यहां आधा घंटा तक जांच के बाद सीबीआइ की टीम नये डेरे में पहुंची। टीम को यहां डेरे की वरिष्ठ उपप्रधान शोभा इन्सां मिली। सीबीआई टीम के सवालों पर उसने साफ कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं। जिसके बाद टीम लौट आई। बताया जा रहा है कि सीबीआइ की दूसरी टीम डेरा सच्चा सौदा के राजस्थान के गुरुसर मोडिया स्थित आश्रम पहुंची है। गुरुसर मोडिया के अस्पताल में ही साधुओं को नपुंसक बनाए जाने का मामला सामने आया था।