Monday, January 22, 2018

अब 10वीं के विद्यार्थियों का होगा अचीवमेंट सर्वे, हर जिले के 80 स्कूलों में जेबीटी अध्यापक करवाएंगे परीक्षा

साभार: जागरण समाचार
नेशनल स्तर पर दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का 5 फरवरी को अचीवमेंट सर्वे होने जा रहा है। सर्वे तय करेगा कि राष्ट्रीय स्तर पर कौन से राज्य के बोर्ड के विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भविष्य में विद्यार्थियों के लिए
कैसी योजनाएं बनाई जानी है। जिस राज्य के विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर अच्छा मिलेगा, उसे अन्य राज्यों में भी लागू किया जा सकता है। परीक्षा के लिए प्रदेश के हर जिले से 80 सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का चयन किया जा रहा है। राज्य के 700 सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड के स्कूलों में भी ये परीक्षा होगी। जिस स्कूल में यह परीक्षा होगी वहां के कम से कम 15 और अधिक से अधिक 45 बच्चों को शामिल किया जाएगा। पांच विषयों की इस परीक्षा में विद्यार्थियों को एक विषय की परीक्षा देनी होगी। किसी भी विद्यार्थी को कोई भी विषय मिल सकता है। देश भर में नेशनल काउंसिल एजुकेशन रिसर्च ट्रेनिंग यह परीक्षा करवा रहा है और प्रदेश में इसका जिम्मा एसइआरटी के पास है।  
हर जिले के 80 सरकारी व प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थी देंगे परीक्षा: 5 फरवरी को नेशनल अचीवमेंट सर्वे हो रहा है, जिसमें दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर का पता लगेगा। इसके अलावा सर्वे के आधार पर भविष्य में रणनीति भी बनाई जा सकेगी। - दयानंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी, फतेहाबाद 
जेबीटी करवाएंगे ये परीक्षा, होगी ट्रेनिंग: नेशनल अचीवमेंट सर्वे को जेबीटी करवाएंगे। जिला के 180 जेबीटी को इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी। इन्हें फिल्ड इंवेस्टीगेटर का नाम दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार 2 फरवरी को प्रश्न बोर्ड कार्यालय में पहुंचेंगे, जिसके बाद इन्हें स्कूल हेड को दिए जाएंगे।