Sunday, April 12, 2015

विंडोज की कुछ ऐसी सेटिंग्स जो कंप्यूटर पर आपके काम को बना देंगी मजेदार

कम्प्यूटर पर काम करने वाले कई यूजर्स ऐसे होंगे, जो उससे जुड़ी छोटी-छोटी बातें शायद नहीं जानते हों। तेजी सी बदल रही टेक्नोलॉजी के दौर में वो कई बड़ी बातें तो सीख जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसी टिप्स जो उनके काम की हो सकती है, उस पर ध्यान नहीं जाता। जैसे, सिस्टम सेटिंग का साउंड कैसे बदलना है। सिस्टम में नई भाषा ऐड कैसे की जाएगी। अगर फॉन्ट इंस्टॉल करने हैं तो क्या किया जाए। सिस्टम से कोई
प्रोग्राम अनइन्स्टॉल करना है तो कैसे होगा। छोटे-छोटे इन सवालों के जवाब भी आसान हैं। जो यूजर्स विंडोज 98 या ज्यादा वर्जन का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें सेटिंग से जुड़ी ऐसी ही बातें आज हम बता रहे हैं। 
विंडोज सेटिंग का साउंड: किसी भी कम्प्यूटर और लैपटॉप के लिए ये खास सेटिंग होती है। पहले आप ये जानिए कि विंडोज सेटिंग साउंड क्या होता है। दरअसल, जब हम कम्प्यूटर को ऑन करते हैं तो एक साउंड आता है। ठीक ऐसे ही, विंडोज को रिस्टार्ट करने पर अलग साउंड आता है। इसके साथ, माउस क्लिक की आवाज, किसी विंडोज को मिनिमाइज, मैक्समाइज करने पर साउंड आता है। ऐसे ही विंडो रिसाइकिल, विंडोज रिस्टोर, विंडोज नॉटिफाई हर किसी का अलग-अलग साउंड होता है। 
  • कैसे बदलें सेटिंग का साउंड: आप चाहते हैं कि इन विंडोज की इन सेटिंग के साउंड आपके मन मुताबिक हो जाए, तो इसके लिए आपको कंट्रोल पैनल (Control Panel) में जाना होगा। इसके लिए पहले आप स्टार्ट मेनु (Start Menu) पर क्लिक करें। यहां से एक लिस्ट ओपन होगी, जिसमें कंट्रोल पैनल पर क्लिक करें। इसे ओपन करने के बाद जो विंडोज ओपन होगी उसमें साउंड (Sound) का ऑप्शन नजर आएगा। अगर आपकी विंडोज कैटेगरी में ओपन हुई है तो उसे देखने (View) सेटिंग से लार्ज कर लें। जब आप साउंड पर क्लिक करेंगे तो नई विंडोज ओपन हो जाएगी। इसमें तीसरा ऑप्शन साउंड्स (Sounds) का होता है। जब आप उस पर क्लिक करेंगे तब विंडोज के डिफॉल्ट साउंड दिखाई देंगे। आप प्रोग्राम इवेंट की लिस्ट में जाकर हर सेटिंग का साउंड सुन सकते हैं। साथ ही, विंडोज बैकग्राउंड में जाकर उसे बदल भी सकते हैं। यहां साउंड को टेस्ट करने का भी ऑप्शन होता है।  
  • गाना बनाएं विंडोज का साउंड: विंडोज के किसी भी ऑप्शन में गाना डालना है तो जिस ड्राइव में विंडोज इन्स्टॉल है, उसमें विंडोज (Windows) फोल्डर के अंदर जाएं। यहां आपको मीडिया (Media) का फोल्डर नजर आएगा। इस फोल्डर के अंदर विंडोज के वो सभी साउंड होंगे, जो साउंड सेटिंग में सुनाई दे रहे थे। इस फोल्डर में आप मन चाहे गाने डाल दें, लेकिन वो वेव (Wave) फॉर्मेट में होना चाहिए। बाद में, साउंड सेटिंग में जाकर किसी भी विंडोज के लिए वो गाना सिलेक्ट कर लें। आप गाने को ब्राउज करके भी सिलेक्ट कर सकते हैं। इस तरह आप विंडोज स्टार्टअप साउंड बदल सकते हैं।  
  • आसान स्टेप में समझें: Recycle Bin का साउंड बदलने के लिए Start Menu >> Control Panel >> Sound >> Sounds >> Program Event >> Recycle Bin >> Select Sound.  अब डाटा को Recycle Bin से डिलीट करेंगे तब आपके द्वारा सिलेक्ट साउंड आएगा। 
फॉन्ट इंस्टॉल करना: जब यूजर्स अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप पर एमएस ऑफिस (MS Office) में काम करता है, तो वो फाइल को हमेशा खूबसूरत बनाना चाहता है। इसके लिए उसे अच्छे फॉन्ट की जरूरत होती है। यूं जो विंडोज के अंदर पहले से कई फॉन्ट इन्स्टॉल होते हैं, लेकिन आप कई नए फॉन्ट से अपनी फाइल, प्रोजेक्ट, प्रेजेन्टेशन को और बेहतर बना सकते हैं। हालांकि, कई यूजर्स को इस बात की जानकारी नहीं होती कि नए फॉन्ट कम्प्यूटर्स में कैसे इन्स्टॉल किए जाएं। 
  • कैसे इन्स्टॉल करें नए फॉन्ट: कम्प्यूटर या लैपटॉप में नए फॉन्ट इन्स्टॉल करना आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप कंट्रोल पैनल (Control Panel) में जाएं। इसके लिए पहले आप स्टार्ट मेनु (Start Menu) पर क्लिक करें। यहां से एक लिस्ट ओपन होगी, जिसमें कंट्रोल पैनल पर क्लिक करें। इसे ओपन करने के बाद जो विंडोज ओपन होगी उसमें फॉन्ट (Fonts) का फोल्डर नजर आएगा। इस फोल्डर को ओपन करके यहां नए फॉन्ट को कॉपी पेस्ट कर दें।  
  • आसान स्टेप में समझें: Start Menu >> Control Panel >> Fonts >> (Fonts Copy/Paste) आपके नए फॉन्ट इन्स्टॉल हो गए। 
फोल्डर का आइकॉन बदलना: कम्प्यूटर के अंदर फाइल और फोल्डर जितने व्यवस्थित होते हैं, काम करना उतना ही आसान हो जाता है। ऐसे में फोल्डर को अलग आइकॉन देकर इस काम को आसान बनाया जा सकता है। यानी जिस फोल्डर में जैसा डाटा है उसका वैसा आइकॉन। मान लीजिए किसी फोल्डर में MP3 सॉन्ग हैं, तो उस फोल्डर का आइकॉन किसी CD/DVD, प्ले-पॉज, वॉकमैन का किया जा सकता है। ठीक इसी तरह, अलग-अलग फोल्डर को ऐसा ही आइकॉन दिया जा सकता है।
  • कैसे बदलें आइकॉन: जब आप किसी फोल्डर का आइकॉन बदलना चाहते हैं। तो इसके लिए कम्प्यूटर में मौजूद किसी भी ड्राइव में सबसे पहले एक फोल्डर बनाएं। फोल्डर बनाने के लिए माउस का राइट (Right) क्लिक करें। इससे जो लिस्ट होगी उसमें न्यू (New) ऑप्शन में जाकर फोल्डर (Folder) पर क्लिक करें। नया फोल्डर बन जाएगा। इसके बाद इस फोल्डर पर जाकर माउस का राइट क्लिक करके प्रॉपर्टीज पर जाएं। इसमें कस्टोमाइज (Customize) का ऑप्शन सिलेक्ट करें। यहां सबसे नीचे चेंज आइकॉन (Change Icon) का ऑप्शन होता है, उस पर क्लिक करें। जो नई विंडो ओपन होगी उसमें ढेर सारे आइकॉन नजर आएंगे। अपने मन मुताबिक आइकॉन को चुन लीजिए।  
  • आसान स्टेप में समझें: Mouse Right Click >> New >> Folder >> Mouse Right Click on Folder >> Properties >> Customize >> Change Icon. आपके फोल्डर का नया आइकॉन हो जाएगा। 
नई भाषा जोड़ना: कम्प्यूटर पर यूजर्स अब अपनी मन पसंद भाषा में काम कर सकते हैं। ये सुविधा विंडोज 7 और उससे ज्यादा के वर्जन पर दी गई है। यानी यूजर्स अंग्रेजी के अलावा हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी या फिर दूसरी भाषा में भी काम कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को सिर्फ अपने विंडोज की सेटिंग से भाषा ऐड करनी होगी। इसके बाद वो फाइल, फोल्डर के नाम भी हिंदी में सेव कर सकता है। इतना ही नहीं, यूजर्स एक साथ कई भाषाएं जोड़ सकते हैं और सभी पर काम कर सकते हैं। 
  • कैसे जोड़ें नई भाषा: जो यूजर्स विंडोज 8 या उससे ज्यादा का वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें अपने सिस्टम पर नई भाषा जोड़ने के लिए कंट्रोल पैनल में जाना होगा। इसके लिए पहले स्टार्ट मेनु (Start Menu) पर क्लिक करें। यहां से एक लिस्ट ओपन होगी, जिसमें कंट्रोल पैनल पर क्लिक करें। इसे ओपन करने के बाद जो विंडोज ओपन होगी उसमें लैंग्वेज (Language) के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां एक नई विंडो ओपन होगी। जिसमें सिर्फ अंग्रेजी भाषा नजर आ रही होगी। इसमें दूसरी भाषा जोड़ने के लिए 'Add a Language' पर क्लिक करें। फिर अपनी मनपसंद भाषा जोड़ लें। आप भाषा के क्रम में भी बदलाव कर सकते हैं। जो यूजर्स विंडोज 7 इस्तेमाल कर रहे हैं, वो कंट्रोल पैनल में 'Region and Language' ऑप्शन पर जाकर भाषा जोड़ सकते हैं।  
  • आसान स्टेप में समझें: Start Menu >> Control Panel >> Language >> Add a Language (विंडोज 8 या उससे ज्यादा वर्जन पर) या Start Menu >> Control Panel >> Region and Language >> Add a Language (विंडोज 7 या उससे ज्यादा वर्जन पर, लेकिन विंडोज 8 से कम) नई भाषा आपकी विंडोज में जुड़ जाएगी। 
नया अकाउंट बनाना: यदि कोई आपका पर्सनल कम्प्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल कर रहा है, तो इसके लिए आप एक गेस्ट अकाउंट बना सकते हैं। दरअसल, विंडोज के अंदर गेस्ट अकाउंट पहले से ही होता है, जिसे एक्टिव करना होता है। इतना ही नहीं, आप कई अलग-अलग यूजर्स के लिए भी नया अकाउंट उसके नाम से बना सकते हैं। हालांकि, गेस्ट आपके सिस्टम की ड्राइव एक्सिस कर सकता है, लेकिन सिस्टम में जो प्रोग्राम आपके लॉगिन से इंस्टॉल हुए हैं वो गेस्ट को दिखाई नहीं देंगे। 
  • कैसे बनाएं नया अकाउंट: नया अकाउंट बनाने के लिए यूजर्स को कंट्रोल पैनल में जाना होगा। इसके लिए पहले स्टार्ट मेनु (Start Menu) पर क्लिक करें। यहां से एक लिस्ट ओपन होगी, जिसमें कंट्रोल पैनल पर क्लिक करें। इसे ओपन करने के बाद जो विंडोज ओपन होगी उसमें यूजर अकाउंट्स (User Accounts) के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर Add New Account का ऑप्शन आएगा। जिस पर क्लिक करके नया अकाउंट बनाया जा सकता है। यहां पर अकाउंट मैनेज के ऑप्शन में गेस्ट अकाउंट को एक्टिव कर सकते हैं।  
  • आसान स्टेप में समझें: Start Menu >> Control Panel >> User Accounts >> Add New Account या Start Menu >> Control Panel >> User Accounts >> Manage Accounts >> Turn on Guest Account. विंडोज में नया अकाउंट ऐड हो जाएगा।


साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.