Wednesday, April 22, 2015

खेलों की पुरस्कार राशि बढ़ी

ग्रामीण आंचल में छुपी हुई प्रतिभाओं को तराशने व खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने नई हरियाणा खेल नीति शुरू की है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। हरियाणा खेल नीति के तहत ओलम्पिक व पैरा ओलंपिक खेलों में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेता और भाग लेने पर पांच करोड़ से बढ़ाकर 6 करोड़ रुपये, तीन करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़, दो करोड़ से बढ़ाकर ढाई करोड़ तथा 11 लाख से बढ़ाकर 15
लाख रुपये तक करने की घोषणा की है। एशियन व पैरा एशियन खेलों में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेता और भाग लेने पर क्रमश: तीन करोड़, डेढ़ करोड़ व 75 लाख और रुपये दिये जायेंगे। राष्ट्रमंडल व पैरा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेता और भाग लेने पर क्रमश: डेढ़ करोड़, 75 लाख व 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। विश्व कप प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेता और भाग लेने पर क्रमश: 25 लाख, 20 लाख, 15 लाख रुपये व साढ़े 7 लाख रुपये दिये जायेंगे। पैरा विश्वकप प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेता और भाग लेने पर क्र मश: 20 लाख, 15 लाख, 10 लाख रुपये तथा प्रतिभागी को 3 लाख रुपये दिए जाएंगे। विश्वस्तर के विश्वविद्यालय खेलों और प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेता को क्रमश: सात लाख, पांच लाख, तीन लाख रुपये दिए जायेंगे। युवा ओलंपिक खेलों में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेता को क्र मश: 10 लाख, साढे 7 लाख, 5 लाख रुपये दिये जाएंगे। युवा एशियन खेलों में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेता को सात लाख, 5 लाख व 3 लाख रुपये दिये जायेंगे। एशियन व राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेता को क्र मश: 5 लाख, 4 लाख, तीन लाख रुपये दिए जायेंगे। युवा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण, रजत कांस्य पदक विजेता को क्र मश: पांच लाख, तीन लाख व दो लाख रुपये दिये जायेंगे। राष्ट्रीय व पैरा राष्ट्रीय खेलों में विजेता को स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेता को क्रमश: पांच लाख, तीन लाख व दो लाख रुपये दिये जायेंगे। राष्ट्रीय और पैरा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेता क्र मश: तीन लाख, दो लाख, एक लाख रुपये दिये जायेंगे। राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिताओें में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेता को क्रमश: 50 हजार, 30 हजार व 20 हजार रुपये दिए जायेंगे। इसी प्रकार अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेता को 50 हजार, 30 हजार व 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। राष्ट्रीय महिला खेल पर्व में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक विजेता को 50 हजार, 30 हजार व 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। 

साभार: जागरण समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.