Tuesday, June 17, 2014

मोबाइल का बैलेंस ख़त्म? कीजिये दूसरे व्यक्ति के फ़ोन से बैलेंस ट्रांसफर

मोबाइल आज के टाइम में सबकी जरूरत बन गया है। चाहे छोटा हो या बड़ा हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करत है। अपने घर से या परिवार से दूर जाने के बाद बस मोबाइल का सहारा बचता है परिवार के लोगो से बाते करने का और मोबाइल से बात तब ही हो पाती है जब मोबाइल में बेलेंस हो। वैसे तो आजकल हर जगह मोबाइल रिचार्च करनेकी सुविधा उपलब्ध है लेकिन कभी कभी मोबाइल का बेलेंस ऐसी जगह खत्म होता है, जहां मोबाइल रिचार्च करने की सुविधा नहीं होती या फिर बैलेंस ऐसे टाइम ख़त्म होता है। जब रात होती है ऐसे में या तो आप सुबह होने का इन्तजार करेंगे या फिर उस जगह
मोबाइल शॉप खोजने की कोशिश करेंगे जहा मोबाइल रिचार्च की दुकाने बहुत कम होती है। आप यह पोस्ट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नरेशजांगड़ा डॉट ब्लागस्पाट डॉट कॉम पर पढ़ रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि आप मोबाइल के द्वारा भी अपना बेलेंस अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार के मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते है बस थोडा सा शुल्क अदा करके। ये मोबाइल की ऐसी सुविधा है जिसके द्वारा आप 100 रूपये तक का बेलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। बशर्ते दोनों नम्बरों का नेटवर्क एक ही होना चाहिए। नीचे कुछ मोबाइल नेटवर्क से सम्बंधित नंबर दिए हुए हैं जिनके माध्यम से आप बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं:

AIRTEL: अपने मोबाइल से *141# डायल करे और सभी निर्देशों का पालन करते हुए किसी भी एयरटेल नेटवर्क पर 5 रूपये से लेकर 50 रूपये तक का बेलेंस ट्रांसफर कर सकते है। जितना भी आप एयरटेल नेटवर्क पर बेलेंस ट्रांसफर करोगे उसके लिए आपको 2 या 4 रूपये अतिरिक्त चुकाना होगा।
AIRCEL: आप किसी भी Aircel नेटवर्क पर 5 रूपये से लेकर 100 रूपये तक का बेलेंस ट्रांसफर कर सकते हो। बेलेंस ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने Aircel सिम से *122*666# डायल करना होगा। नंबर डायल करने के बाद वो नंबर डाले जिस नंबर पर आपको बेलेंस ट्रांसफर करना है।
IDEA: इसके लिए GIVE (स्पेस) मोबाइल नंबर (स्पेस) अमाउंट लिख कर 55567 पर भेज दे। जैसे GIVE 9837xxxxxx 50 लिख कर 55567 पर SMS करना है।ऐसा करते ही उस मोबाइल नंबर पर उतना बेलेंस ट्रांसफर हो जाएगा जितना आपने मेसेज में लिखा होगा।
BSNL: आपको BSNL नेटवर्क पर बेलेंस ट्रांसफर करने के लिए मेसेज बॉक्स में जाकर एक मेसेज टाईप करना होगा। आपको GIFT अमाउंट मोबाइलनंबर लिख कर 53733 पर भेजना है उदाहरण- GIFT 20 94xxxxxxxx लिख कर 53733 पर मेसेज करे ऐसा करते ही बेलेंस उस BSNL नंबर पर ट्रांसफर हो जाएगा जिसका नंबर आप मेसेज में लिखोगे अगर आपके पास
RELIANCE GSM: बेलेंस ट्रांसफर करने के लिए आपको मोबाइल से 367 नंबर डायल करना होगा और निर्देशों का पालन करते हुए आगे बढ़ना होगा। डिफाल्ट पिन के रूप में आपको 1 दबाना होगा। ऐसा करते ही आपका बेलेंस उस रिलायंस नंबर पर ट्रांसफर हो जाएगा जो नंबर आप टाइप करोगे।
UNINOR: यूनिनॉर नेटवर्क पर बेलेंस भेजनेके लिए *202*mobilenumber*अमाउंट# लिखकर डायल करना होगा। उदाहरण- अगर आपको 988xxx123 नंबरपर 40 रूपये बेलेंस ट्रांसफर करना है तो आपको *202*988xxx123*40#डायलकरना होगा ऐसा करते ही 40 रूपये उस नंबर पर ट्रांसफर हो जायेंगे।
VODAFONE: किसी दूसरे वोडाफोन उपभोक्ता के नंबर पर बेलेंस ट्रांसफर करने के लिए *131*अमाउंट*मोबाइल नम्बर# डायल करना है ऐसा करते ही वोडाफोन उपभोक्ता के पासबेलेंस ट्रांसवर हो जाएगा। 
उपरोक्त सभी ट्रिक्स पूरी सावधानी से आप तक पहुंचाई गई हैं। फिर भी कोई त्रुटि के लिए www.nareshjangra.blogspot.com जिम्मेवार नहीं है। 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE