Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
नोट: इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल साइट्स पर शेयर या ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें या फेसबुक पर EMPLOYMENT BULLETIN ग्रुप से लिंक लेकर शेयर करें। पोस्ट ऑफिस के बीमा धारकों के लिए अच्छी खबर है। पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) और रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RPLI) जल्दी ही ऑनलाइन उपलब्ध होने वाला है। यह सुविधा आरंभ होने के बाद बीमा धारक इसके प्रीमियम की अदायगी ऑनलाइन कर सकेंगे। सन 1884 में आरंभ पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम देश की सबसे पुरानी बीमा स्कीम है और इसने अपने 130 साल पूरे कर लिए हैं। देश में अभी 2.8 करोड़ लोगों के पास पीएलआई और आरपीएलआई है। इन सभी इंश्योरेंस पॉलिसीज का कुल सम एश्योर्ड लगभग दो लाख करोड़ रुपए है।
क्या होंगे फायदे:
- लोग अपनी बीमा पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन देख सकेंगे।
- प्रीमियम की अदायगी ऑनलाइन की जा सकेगी।
- बीमा धारक अपनी बीमा योजना से संबंधित विवरण डाउनलोड भी कर सकेंगे।
- लोग नई पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भी ऑनलाइन खरीद सकेंगे।
चल रहा है पायलट प्रोजेक्ट: पोस्टल डिपार्टमेंट अपने 100 से अधिक हेड पोस्ट ऑफिसों में पहले से ही कोर
इंश्योरेंस सॉल्यूशंस (सीआईएस) चला रहा है। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर
चलाया जा रहा है। पोस्टल डिपार्टमेंट देश के अपने सभी 812 हेड पोस्ट ऑफिसों
में अगले छह महीनों में सीआईएस स्थापित कर देगा।
ई-पोस्ट ऑफिस: दरअसल अत्याधुनिक तकनीक के इस युग में पोस्टल डिपार्टमेंट ने भी अब अपना
चेहरा बदलने के लिए कमर कस ली है। पिछले कुछ समय में डिपार्टमेंट ने कुछ नई
सर्विसेज शुरू की हैं, जिनसे उसके एकाउंट होल्डर्स की सहूलियत बढ़ी है। ई-पोस्ट ऑफिस भी विभाग की इसी तरह की एक सुविधा है। इसके तहत आपको अपने
डेस्कटॉप या लैपटॉप पर ही महज एक क्लिक के जरिए पोस्टल डिपार्टमेंट की सभी
सहूलियतें मिल जाती हैं।
ई-पोस्ट ऑफिस से ले सकते हैं ये सुविधाएं
- ई-पोस्टल ऑर्डर की खरीदारी
- आई-मनी ऑर्डर की बुकिंग
- पोस्टल इंश्योरेंस के प्रीमियम की अदायगी
- पिन कोड, स्पीड पोस्ट, बैंकिंग, बीमा, बिजनेस पोस्ट आदि के बारे में सूचना
- विभिन्न तरह के मेल की ट्रैकिंग
- शिकायत रजिस्टर कराना
- शिकायत की स्टेटस की जानकारी
- टिकट संग्रह के लिए खरीदारी
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE