Monday, June 23, 2014

डीएड इंटर्नशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन और इंटर्नशिप का शेड्यूल जारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के उपरान्त शिक्षण अभ्यास/ विद्यालय अनुभव तथा इंटर्नशिप के लिए विद्यालय आवंटन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल के अनुसार सभी छात्र अध्यापक/ अध्यापिकाएं दिनाक 24 जून से 30 जून 2014 तक विद्यालयों/ खण्डों के विकल्प ऑनलाइन भरे जाने हैं। इसके पश्चात द्वितीय चरण में दिनांक 1 व 2 जुलाई को केवल वे लड़के जिनके द्वारा पहले चरण में खंडो के विकल्प भरे जा चुके हैं, वे यदि विद्यालय के विकल्प भरना चाहें तो भर सकेंगे। इसके पश्चात दिनांक 5 जुलाई 2014 से आवंटन पत्र डाउनलोड किये जा सकेंगे। छात्राध्यापकों को
यह आवंटन पत्र दिनांक 28 जुलाई से 1 अगस्त तक सम्बंधित खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी (BEEO) से प्रतिहस्ताक्षर करवाना होगा। 4 से 9 अगस्त 2014 तक छात्राध्यापकों को अपने डीएड संस्थान में ही उपचारी शिक्षण का प्रशिक्षण दिया जाना है तदुपरांत आवंटित विद्यालय में 11 अगस्त को रिपोर्टिंग तथा विद्यालय अनुभव कार्यक्रम एवं 8 सितम्बर 2014 से इंटर्नशिप प्रारम्भ करने का शेड्यूल बनाया गया है।
कैसे होगा स्कूलों का आवंटन: निम्न क्रम में छात्राध्यापकों को वरीयता देकर उन्हें स्कूल आवंटित किए जाएंगे:
  • 40 प्रतिशत या अधिक शारीरिक विकलांगता वाले अभ्यर्थी (तीन स्कूल भरें)
  • गर्भवती/ डिलिवरी केस वाली महिलाएं (तीन स्कूल भरें)
  • लडकियां जो क्रम संख्या 1 या 2 में नहीं आतीं (एक ही ब्लॉक के 25 स्कूल भरें)
  • लड़के जो क्रम संख्या 1 की श्रेणी में नहीं आते (केवल ब्लॉक भरें, स्कूल नहीं) 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE