नोट: इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ सोशल साइट्स पर शेयर या ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें या फेसबुक पर EMPLOYMENT BULLETIN ग्रुप से लिंक लेकर शेयर करें।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
गुस्सा हमारी एक स्वाभाविक क्रिया है। गुस्सा आने पर हम अक्सर कुछ ऐसे काम कर जाते हैं, जो हमारे साथ दूसरों
के लिए भी नुकसान पहुंचाने वाला साबित होते हैं। हमारे शरीर में गुस्से के
दौरान कुछ ऐसे परिवर्तन होते हैं, जिनसे हमारी एक्टिविटी पर असर पड़ता है।
इसलिए गुस्सा आने पर कुछ कामों से बचना चाहिए, ताकि उसके नेगेटिव प्रभाव
से बचा जा सके। तत्काल सोने न जाएं: गुस्से के दौरान सोने से हमारे शरीर में नकारात्मक भावनाएं जड़ जमाने लगती हैं। इससे
शरीर पर विपरीत असर पड़ता है। सोने के बाद हम अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पाते। ऐसा होने से जब हम गुस्से में सो जाते हैं तो यह भावना और बढ़ जाती है। गुस्सा आने पर कुछ देर रिलैक्स करने के बाद ही बिस्तर पर जाना चाहिए।
गाड़ी चलाने से बचें: जब हम गुस्से में होते हैं तो हमारा चीजों को देखने का नजरिया बदल जाता है। हम अधिकांश चीजों को नकारात्मक तरीके से देखने लगते हैं। ऐसा होने पर जब हम वाहन चलाते हैं तो आसपास के शोर के कारण हमारे गुस्से को और अधिक बल मिलता है। ऐसी स्थिति में दुर्घटना का शिकार होने की आशंका बढ़ जाती है।
खाने को ना कहें: गुस्से के दौरान होने वाले शारीरिक बदलाव के कारण हमारे खाने की आदत में बदलाव आ जाता है। बहुत से लोग गुस्से में या तो बहुत अधिक खाना खाते हैं या बहुत कम। ऐसा होने पर इसका बुरा असर हमारे डायजेस्टिव सिस्टम पर पड़ता है। इसलिए यदि बार-बार गुस्सा आने की समस्या का सामना कर रहे हों, तो इससे बाहर निकलने के बाद ही खाना खाएं। गुस्से में खाया गया भोजन शरीर को नुकसान पहुंचाता है।
बहस न करें: जब व्यक्ति गुस्से में होता है तो उसके दिमाग में ऐसा हार्मोनल डिसबैलेंस
पैदा हो जाता है, जिससे उसकी सही-गलत की समझ कमजोर हो जाती है। ऐसे में की
गई बहस बाद में आत्मग्लानि में बदल सकती है। गुस्से में विचारों पर
नियंत्रण कम हो जाता है। इससे हम बहस के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करने
से भी गुरेज नहीं करते। इसलिए गुस्से पर काबू करने के बाद की गई स्वस्थ
बातचीत कारगर होती है।
किसी बात को न दोहराएं: गुस्सा आने के बाद यदि आप किसी बात को बेवजह दोहराते रहते हैं तो आपकी उस
बात के प्रति ठोस धारणा बन जाती है। ऐसा होने से हम सही-गलत का अंतर नहीं
कर पाते। परिस्थितियों को ठीक तौर पर भांपने के बाद किसी बात पर विचार करना
ज्यादा अच्छा होता है। गुस्से में भावनाओं से नियंत्रण हटना खतरनाक होता
है।
Post
published at www.nareshjangra.blogspot.com
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our
Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE