Friday, June 27, 2014

शोध: रटकर पढ़ने से दिमाग पर बुरा असर

बार-बार रटकर पढ़ने की आदत बच्चों के लिए दिमाग से जुड़े बड़े खतरे की वजह हो सकती है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं की मानें तो रटकर पढ़ने वाले बच्चों को आगे चलकर भूलने की समस्या अधिक होती है। 
बार-बार वही बात अधिक भटकाती है ध्यान: शोधकर्ताओं ने माना कि किसी बात को बार-बार दोहराना हमारे दिमाग की याद रखने की क्षमता को कम कर सकता है। शोध के दौरान
प्रतिभागियों को एक ही तरह की तस्वीरें कई बार दिखाई गईं और बाद में उनसे इन तस्वीरों के संबंध में कई सवाल किए गए। शोधकर्ताओं ने पाया कि बार-बार एक ही तस्वीरें देखने के बाद प्रतिभागियों में इन तस्वीरों में दिकने वाली चीजें बारीकी से याद रखने की क्षमता घटी है।
रटने की हैं अधिक सीमाएं: शोधकर्ता माइकल यस्सा के अनुसार, ''रटने की अपनी सीमाएं हैं। एक ही चीज के बार-बार दोहराव की अपेक्षा उसे समझने या उस पर गौर करने से उससे जुड़ी बारीकियां देर तक याद करती हैं। इससे चीजें तुरंत तो याद हो जाती हैं पर उन्हें लंबे समय तक याद नहीं रखा जा सकता है।'' 
साभार: अमर उजाला समाचार एवं फ्रंट‌ियर्स इन ब‌िहेव‌ियरल न्यूरोसाइंस जर्नल
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE