Tuesday, June 17, 2014

मोबाइल फ़ोन के एक्स्ट्रा एडवांटेज




मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती लेकिन मुसीबत के वक्त यह मददगार साबित होती है

इमरजेंसी नंबर: दुनिया भर में मोबाइल का इमरजेंसी नंबर 112 है अगर आप मोबाइल की कवरेज रिया से बाहर हैं तो 112 नंबर द्वारा आप उस क्षेत्र के नेटवर्क को सर्च कर सकते हैं। ख़ास बात यह है कि यह नंबर तब भी का करता है जब आपका कीपैड लॉक हो
मोबाइल चोरी होने पर: मोबाइल फोन चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले जरूरत होती है फोन को निष्क्रिय करने की ताकि चोर उसका दुरुपयोग कर सके। अपने फोन के सीरियल नंबर चेक करने के लिए *#06# दबाएँ। इसे दबाते ही आपकी स्क्रीन पर 15 डिजिट का कोड नंबर (IMEI) आयेगा। इसे नोट कर लें और किसी सुरक्षित स्थान पर रखें। जब आपका फोन खो जाए उस दौरान अपने सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड देंगे तो वह आपके हैण्ड सेट को ब्लॉक कर देगा
कार की चाबी खोने पर: अगर आपकी कार की रिमोट की-लेस इंट्री है और गलती से आपकी चाबी कार में बंद रह गयी है और दूसरी चाबी घर पर है तो आपका मोबाइल काम आ सकता है। घर में किसी व्यक्ति के मोबाइल फोन पर कॉल करें। घर में बैठे व्यक्ति से कहें कि वह अपने मोबाइल को होल्ड रखकर कार की चाबी के पास ले जाएँ और चाबी के अनलॉक बटन को दबाये साथ ही आप अपने मोबाइल फोन को कार के दरवाजे के पास रखें, दरवाजा खुल जायेगा। 
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE