Friday, January 9, 2015

फोटोग्राफी ट्रिक्स के लिए ये हैं काम की वेबसाइट्स

नोट: इस पोस्ट को सोशल साइट्स पर शेयर/ ईमेल करने के लिए इस पोस्ट के नीचे दिए गए बटन प्रयोग करें। 
फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए इंटरनेट पर ऐसी वेबसाइट्स उपलब्ध हैं जिनकी मदद से फोटोग्राफी की बारीकियां सीखी जा सकती हैं। इन वेबसाइट्स पर फोटोग्राफर्स द्वारा खींची गई फोटोज के सैम्पल और उन्हें कैसे खींचा गया है इसकी टिप्स भी दी जाती हैं। इनमें से कुछ वेबसाइट्स में फोटोग्राफी के साथ-साथ फोटोशॉप ट्यूटोरियल्स भी दिए जाते हैं। इसके अलावा, स्टिल लाइफ फोटोग्राफी टिप्स भी मिल जाती है। हम आज आपको बताने जा रहे हैं टॉप 5 फोटोग्राफी वेबसाइट्स के बारे में: 
  1. Pop Photo: वेबसाइट http://www.popphoto.com/ पर फोटोज के साथ ट्यूटोरियल, न्यूज, रिव्यूज और फोटोग्राफर्स के इंटरव्यू मिल सकते हैं। अगर आप एक अच्छे रीडर हैं तो ये वेबसाइट काफी काम की साबित हो सकती है। फोटोग्राफी से जुड़े कई आर्टिकल्स इस वेबसाइट में मिल जाएंगे। ऊपर दी गई फोटो इसी वेबसाइट से ली गई है।  
  2. Digital Photography School: इस वेबसाइट के होम पेज पर जाते ही आपका स्वागत कोई लुभावनी सी फोटो करेगी। फोटो के साथ किसी प्रोफेश्नल फोटोग्राफर का आर्टिकल भी मिल जाएगा। इस वेबसाइट में फोटोग्राफी से जुड़े अलग-अलग सेक्शन्स दिए गए हैं। इस वेबसाइट से रीडर्स न्यूजलेटर्स भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके अलावा, साइट में एक्टिव फोरम भी है जिसमें निर्धारित टॉपिक पर डिस्कशन किए जाते हैं। वेब एड्रेस है http://digital-photography-school.com/ 
  3. Photography Week: ये साइट किसी मैगजीन की तरह लगती है। इसमें डेट के हिसाब से फोटोज और आर्टिकल्स मिल जाएंगे। ये वेबसाइट दुनियाभर के फोटोग्राफर्स को उनका आर्टवर्क शेयर करने का मौका देती है। इसके अलावा, फोटोग्राफी से जुड़ी टिप्स और ट्रिक्स भी दी जाती है। इस वेबसाइट में एक वीक की फोटोज एक साथ रहती हैं। फोटोज के साथ फोटोग्राफर का नाम और एक आर्टिकल भी दिया जाता है। वेबसाइट का URL है http://photographyweek.tumblr.com/ 
  4. Picture Perfect: ये असल में किसी डॉक्युमेंट्री चैनल की तरह है। इस वेबसाइट फोटोग्राफी से जुड़े मोटिवेटिंग वीडियोज मिलेंगे। अगर आप इस वेबसाइट सर्फ कर रहे हैं तो ऐसा हो सकता है की कई घंटों तक आप सिर्फ वीडियोज ही देखते रहें। ये वेबसाइट नए टैलेंट को भी जगह देती है। साइट पर जाने के लिए URL  है http://www.vice.com/en_uk/picture-perfect 
  5. Strobist: अगर आप कैमरा फ्लैश और लाइटनिंग इफेक्ट के साथ DSLR कैमरा फोटोग्राफी के बारे में जानना चाहते हैं तो ये वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है। अगर आप फोटोग्राफी के मामले में नौसिखिए हैं तो भी इस साइट पर लाइटनिंग और फ्लैश से जुड़ी कई ऐसी टिप्स मिल जाएंगी जो यूजर्स को बढ़िया फोटोग्राफ खींचने में मदद कर सकती हैं। URL है http://strobist.blogspot.co.uk/2006/02/welcome-to-strobist.html
साभार: भास्कर समाचार
For getting Job-alerts and Education News, join our Facebook Group “EMPLOYMENT BULLETIN” by clicking HERE . Please like our Facebook Page HARSAMACHAR for other important updates from each and every field.