Wednesday, November 29, 2017

आतंकी सूची से नाम हटाने के लिए यूएन में गिड़गिड़ाया हाफिज सईद

साभार: जागरण समाचार 
आतंकी सूची से अपना नाम हटाने के लिए मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में गिड़गिड़ाने की खबर है। उसने यूएन में अर्जी दाखिल कर ऐसा करने की मांग की है। इसके लिए उसने दलील दी
है कि पाकिस्तान के कोर्ट में उसके खिलाफ आतंकवाद या अन्य कोई आरोप साबित नहीं हुए हैं।
यूएन ने दिसंबर 2008 में सुरक्षा परिषद प्रस्ताव 1267 के तहत सईद को आतंकवाद की काली सूची में शामिल किया। पाकिस्तान में जनवरी से नजरबंद सईद को शुक्रवार का रिहा कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने आतंकी गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (जेयूडी) के सरगना के सिर पर करीब 64 करोड़ रुपये का इनाम रखा है। लाहौर की विधि कंपनी मिर्जा और मिर्जा लॉ एसोसिएट्स ने सईद की तरफ से यूएन में अर्जी दाखिल की है। कंपनी के मालिक सुप्रीम कोर्ट के वकील नाविद रसूल मिर्जा ने बताया कि उनका बेटा और कंपनी निदेशक हैदर रसूल इस मामले को देख रहा है। इस मामले में प्रगति के बारे में पूछे जाने पर मिर्जा ने कहा कि अभी-अभी अर्जी दाखिल हुई है। सईद ने पहली बार अपने स्थायी वकील एके डोगर के स्थान पर विधि कंपनी को मामला सौंपा है। लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर जकीउर रहमान लखवी को सईद के साथ आतंकवाद की काली सूची में रखा गया है। सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के मुताबिक, परिषद के प्रस्ताव 1822 के अनुसार लश्कर के आतंकियों पर संपत्ति जब्ती, यात्र और हथियारों पर प्रतिबंध लागू होगा। सुरक्षा परिषद की वेबसाइट में कहा गया है कि सईद को लश्कर-ए-तैयबा और अलकायदा से जुड़े होने के लिए आतंकी सूची में डाला गया है।