साभार: भास्कर समाचार
कर्नाटक के उडुपी में चल रही धर्म संसद में पहुंचे हरिद्वार स्थित भारत माता मंदिर के स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने शनिवार को विवादित बयान दिया। कहा कि समान नागरिक संहिता लागू होने तक हिंदू
कम से कम चार बच्चे पैदा करें, ताकि आबादी के असंतुलन पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में हिंदुओं की आबादी कम हुई है, भारत ने वह क्षेत्र खो दिए हैं। दो बच्चों की नीति सिर्फ हिंदुओं तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। गोविंद देव ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही है। गोरक्षकों के कानून हाथ में लेने की घटनाओं से जुड़े सवाल पर गोविंद देव ने कहा कि गौरक्षा की आड़ में कुछ अपराधी निजी हिसाब-किताब चुकता कर रहे हैं। गोरक्षक शांतिप्रिय लोग हैं। स्वार्थी तत्व उन्हें बदनाम कर रहे हैं। धर्म संसद का आयोजन विश्व हिंदू परिषद की ओर से करवाया जा रहा है।