Monday, November 27, 2017

समानता महासम्मेलन: सांसद सैनी बोले- हमारी लड़ाई किसी जाति या नेता के खिलाफ नहीं, अब वोट के लिए करेंगे युद्ध

साभार: भास्कर समाचार
महात्मा ज्योतिबा फूले की पुण्यतिथि पर यहां के हुडा ग्राउंड में आयोजित समानता महारैली में भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने कहा, 'हम किसी जाति को आरक्षण देने या देने के विरोध में नहीं हैं। हमारा विरोध तो उस
समय शुरू हुआ था, जब एक जाति विशेष सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में उतर आई थी। हमारी लड़ाई किसी जाति या नेता के खिलाफ नहीं है।' उन्होंने 2019 का विधानसभा चुनाव नई पार्टी बनाकर लड़ने की इच्छा जताई। लेकिन नई पार्टी बनाने की घोषणा नहीं की। सिर्फ लोगों से उसके लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि वे अब पर्ची (वोट) के लिए युद्ध करेंगे। नई पार्टी के गठन के लिए 31 सदस्यीय कमेटी गठित की। यह कमेटी तीन-चार माह में इस पर फैसला लेगी। उन्होंने राज्यसभा को खत्म करने की मांग उठाई। कहा कि इसमें वही लोग जाते हैं। जिनको जनता नकार चुकी है। चुनी हुई सरकार जो करना चाहती है, राज्यसभा इसमें अड़ंगा डाल देती है। इससे लोकतंत्र का मजाक बनता है।