Thursday, November 30, 2017

राहुल का नाम सोमनाथ मंदिर में गैर हिन्दू रजिस्टर में दर्ज, विवाद

साभार: जागरण समाचार 
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बुधवार को सोमनाथ यात्र के बाद बड़ा विवाद पैदा हो गया। विवाद की शुरुआत राहुल गांधी और अहमद पटेल का नाम सोमनाथ मंदिर की उस अतिथि पुस्तिका में दर्ज होने से हुई, जो गैर
हिन्दूओं के लिए निर्धारित है। टीवी चैनलों पर इस आशय की खबरें चलने के बाद कि राहुल का नाम गैर हिन्दूओं वाली अतिथि पुस्तिका में दर्ज हुआ है, कांग्रेस ने कहा कि वह पंजीकरण फर्जी है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल कश्मीरी ब्राह्मण और जनेऊधारी हिन्दू हैं। उन्होंने चुनावी नामांकन, बहन की शादी में भी हिन्दू परंपरा का निर्वाह किया है। गौरतलब है कि सोमनाथ मंदिर में गैर हिन्दूओं को एक पुस्तिका में नाम दर्ज करना होता है।
सुरजेवाला ने पत्रकारों को बताया कि राहुल गांधी ने दर्शन व जलाभिषेक के बाद विजिटर बुक में लिखा है कि प्रेरणादायक जगह है। यहां आकर दिव्य अनुभूति हुई। सुरजेवाला ने कहा कि गुजरात में हार के डर से भाजपा साजिश पर उतर आई है। वायरल तस्वीर फर्जी है।