Monday, November 27, 2017

हांगकांग ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में वर्ल्ड नंबर वन ताई जू यिंग से हारीं पीवी सिंधु

साभार: भास्कर समाचार
भारत की पीवी सिंधु को हाॅन्गकॉन्ग ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में वर्ल्ड नंबर वन ताई जू यिंग से हार का सामना करना पड़ा। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधु को ताइवान की यिंग ने 21-18, 21-18 से हराया।
यिंग ने पिछले साल भी टूर्नामेंट के फाइनल में सिंधु को हराया था। यह सिंधु की यिंग के खिलाफ लगातार चौथी हार है। अब सिंधु और यिंग का करिअर रिकॉर्ड 3-8 का हो गया है। यिंग ने तीसरी बार यहां खिताब जीता है। लगातार पांचवें टूर्नामेंट में खेल रहीं सिंधु को यिंग ने 44 मिनट में हरा दिया। सिंधु इस साल चार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं। इसमें से दो (इंडियन ओपन, कोरिया ओपन) जीते थे। यह यिंग का इस साल का पांचवां सुपर सीरीज खिताब है। जीत से यिंग को 19 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली, जबकि सिंधु को 9.8 लाख रुपए मिले।