साभार: भास्कर समाचार
सुप्रीमकोर्ट के जजों के नाम पर घूस मांगने के आरोपों की जांच एसआईटी को सौंपने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाेबारा याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता की तरफ से एडवोकेट प्रशांत भूषण ने दलीलें रखीं। कोर्ट
ने फैसला सुरक्षित रख लिया, जो 1 दिसंबर को सुनाया जाएगा। एनजीओ कैम्पेन फॉर ज्यूडिशियल अकाउंटेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स ने याचिका दायर की है। प्रशांत भूषण ने कहा कि जांच सीबीआई से लेकर किसी पूर्व चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में एसआईटी को सौंपनी चाहिए। अटाॅर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि ऐसी एक याचिका पहले दूसरी बेंच में खारिज हो चुकी है। प्रशांत ने कहा- पिछली याचिका के सभी पहलुओं पर सुप्रीम कोर्ट ने विचार नहीं किया था। न्यायपालिका की गरिमा और स्वतंत्रता बचाने के लिए उन्होंने दोबारा याचिका दायर की है। इस पर एजी ने कहा कि यह याचिका शरारतपूर्ण है।