Tuesday, November 28, 2017

एशेज में 10 साल बाद 10 विकेट से जीते कंगारू

साभार: भास्कर समाचार
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर एशेज सीरीज में धमाकेदार शुरुआत की है। इस जीत के साथ ही उसने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला टेस्ट दो दिसंबर से एडिलेड में खेला
जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य था। उसने सोमवार को बिना कोई विकेट खोए 114 रन से आगे खेलना शुरू किया। मेजबान टीम जीत से महज 56 रन दूर थी और उसके प्रशंसकों को 10 विकेट से जीत की उम्मीद थी। ओपनर डेविड वार्नर (87) और कैमरून बेनक्रॉफ्ट (82) ने निराश भी नहीं किया। दोनों ने 50 ओवर में 173 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को यादगार जीत दिलाई। बेनक्रॉफ्ट ने क्रिस वोक्स की गेंद पर विनिंग शॉट लगाया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को उनकी 141 रन की पारी के लिए मैन ऑफ मैच का पुरस्कार मिला। 
ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2007 में गाबा के ही मैदान पर इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था। वैसे, एशेज के 135 साल के इतिहास में उसने सातवीं बार इस अंतर से जीत दर्ज की है। मेजबान टीम गाबा के मैदान पर 29 मैच से नहीं हारी है। उसे आखिरी बार 1989 में वेस्टइंडीज ने हराया था। 

  • 82 रनकी पारी खेली बेनक्राॅफ्ट ने। यह डेब्यू मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का चौथी पारी में सबसे अधिक स्कोर है। 
  • 04 बारटेस्ट मैच में मैन ऑफ मैच चुने गए स्टीव स्मिथ बतौर कप्तान तीन साल में। विराट कोहली की बराबरी की। 
  • 173 रनकी साझेदारी की वार्नर और बेनक्रॉफ्ट ने। यह टेस्ट मैच में 10 विकेट की जीत में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।