Friday, November 24, 2017

ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट मंजूर की फिल्म 'पद्मावती', विदेशों में रिलीज रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

साभार: भास्कर समाचार
फिल्म पद्मावती को ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने बिना कोई कट लगाए मंजूरी दे दी है। ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (बीबीएफसी) ने फिल्म को 12ए रेटिंग दी है। इसका मतलब यह हुआ कि 12 साल से छोटे बच्चे
अकेले यह फिल्म नहीं देख पाएंगे। हालांकि, फिल्म निर्माता कंपनी वायाकॉम18 के सूत्रों ने कहा कि भारत में सेंसर बोर्ड की मंजूरी से पहले फिल्म विदेशों में रिलीज नहीं होगी। पहले फिल्म 1 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होनी थी। इसके लिए करीब 50 देशों में इसके सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है।