Monday, November 27, 2017

कौशल विकास संस्थान के लिए भूमि पूजन; यशपाल मलिक बोले- 3 दिसंबर को करेंगे आरक्षण आंदोलन की अगली रणनीति की घोषणा

साभार: भास्कर समाचार
जसिया में यशपाल मलिक गुट की ओर से बनवाए जा रहे दीनबंधु छोटूराम प्रतियोगी परीक्षा एवं कौशल विकास संस्थान के लिए रविवार को भूमि पूजन किया गया। सभी बड़े जाट नेताओं को जाट महारैली का निमंत्रण दिया
गया था, लेकिन इनमें से भाजपा से केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह और इनेलो नेता अभय चौटाला ही पहुंचे। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जाटों को गुर्जर, यादव सैनी की तर्ज पर आरक्षण मिलना चाहिए। हम आरक्षण देकर रहेंगे। वहीं, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में कार्यक्रम होने के बावजूद कांग्रेस का बड़ा नेता शामिल नहीं हुआ। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि आरक्षण आंदोलन की अगली रणनीति की घोषणा 3 दिसंबर को की जाएगी। मलिक गुट की रैली का विरोध कर रहा दूसरा पक्ष मकड़ौली टोल प्लाजा के पास ही धरना देकर बैठा रहा।