Sunday, November 26, 2017

जींद और जसिया रैली: 11 जिलों में अलर्ट, इंटरनेट बंद, पुलिस-प्रशासन की छुटि्टयां रद्द, पैरामिलिट्री की 25 कंपनियां, रोहतक-पानीपत रूट डायवर्ट

साभार: भास्कर समाचार
जींद में कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी और रोहतक के जसिया में जाट नेता यशपाल मलिक की 26 नंवबर को होने वाली रैलियों को लेकर प्रदेश में तनाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए सरकार ने 11 जिलों में (जींद, हिसार,
फतेहाबाद, करनाल, पानीपत, कैथल, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, भिवानी और चरखी दादरी) अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में रविवार रात 12 बजे तक के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया है। प्रदेशभर में पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्‌टी रद्द कर दी हैं। राज्य सरकार ने केंद्र से पैरामिलिट्री फोर्स की 25 कंपनियां बुलाई गई हैं। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया है। स्थिति पर नजर रखने के लिए डीजीपी बीएस संधू ने पुलिस मुख्यालय पंचकूला के सभी अधिकारियों को पूरे मामले पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर मोहम्मद अकील, हिसार रेंज के आईजी और अम्बाला पुलिस कमिश्नर समेत 5 बड़े पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से जींद और जसिया में स्थिति पर कंट्रोल रखने के लिए भेजा गया है। पुलिस को जसिया और जींद जाने वाले रास्तों पर पेट्रोलिंग करने के आदेश दिए गए हैं। गांव-कस्बों में गईं बसों को रात तक वापस बुला लिया गया। वहीं, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर नजर रखने के लिए अलग सेल बनाई गई है। उल्लेखनीय है कि सांसद सैनी समानता सम्मेलन कर रहे हैं। जबकि यशपाल मलिक का कौशल विकास केंद्र के भूमि पूजन का कार्यक्रम है। आजाद किसान मिशन के संदीप भारती के नेतृत्व में कुछ लोग सैनी की रैली का विरोध कर रहे हैं। जबकि यशपाल मलिक का विरोधी गुट और जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान जेल में रहे युवा उनके कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं।