Sunday, December 24, 2017

दर्दनाक हादसा: राजस्थान में बस नदी में गिरी, 33 की मौत

साभार: जागरण समाचार 
राजस्थान में शनिवार सुबह यात्री बस के नदी में गिरने से 33 लोगों की मौत हो गई जबकि, डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। यात्री सवाई माधोपुर से पास के ही गांव रामदेव मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। बस बनास नदी
पर बने पुल से गुजर रही थी कि इस बीच अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। निजी कंपनी की यात्री बस को नाबालिग कंडक्टर चला रहा था, जबकि चालक पास की ही सीट पर सो रहा था। 
तेज गति से बस चला रहे कंडक्टर ने ट्राला को ओवरटेक करते हुए अपना नियंत्रण खो दिया और बस 100 फीट गहरी बनास नदी में रेलिंग तोड़ते हुए गिर गई। बस में कुल 50 लोग सवार थे। गोताखोरों ने एक-एक कर 33 लोगों के शव नदी से बाहर निकाले। 
डेढ़ दर्जन घायलों को नदी से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मदद की घोषणा की है। पुलिस ने प्राइवेट बस कंपनी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
  • हादसे से मुङो गहरा दुख पहुंचा है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री