Thursday, December 28, 2017

कुलभूषण जाधव की माँ और पत्नी के अपमान पर आज सुषमा स्वराज देंगी संसद में बयान

साभार: जागरण समाचार 
कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ इस्लामाबाद में हुए व्यवहार को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तल्ख आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इस बीच, यह मुद्दा बुधवार को लोकसभा में भी जोर-शोर से उठाया गया।
मुलाकात से पहले जाधव की मां और पत्नी के मंगलसूत्र, बिंदी और चूड़ियां उतारने को लेकर सांसदों ने पार्टी लाइन से ऊपर उठकर पाकिस्तान के रवैये की निंदा की और सरकार से जवाब मांगा। इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह गुरुवार को पूरे मामले पर बयान देंगी। 
लोकसभा में गुरुवार को सुबह से ही कई मुद्दों पर माहौल गरमाया हुआ था। शोर-शराबे के बीच शिव सेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि जिस तरह से जाधव की मां और पत्नी का अपमान हुआ है उस पर भारत को चुप नहीं बैठना चाहिए। इसके बाद कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से जो किया गया है हम उसकी भर्त्सना करते हैं। अन्नाद्रमुकके एम थम्बीदुरै ने कहा कि मंगलसूत्र और बिंदी किसी भी हिन्दू महिला के लिए सम्मान की चीज होती है। इसे उतरवाना आपत्तिजनक है। यह देश का अपमान है। इस दौरान सत्ता पक्ष के सासंदों ने पाकिस्तान हाय-हाय के नारे भी लगाए।