Sunday, December 31, 2017

सरकारी कर्मचारी को आगे बढ़ने के लिए एनओसी की जरूरत नहीं, सिर्फ अपने विभाग को सूचित करें


साभार: भास्कर समाचार
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्‌टर ने शनिवार को करनाल में श्रमिक जागरूकता सम्मान समारोह में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपना भाषण दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन साल में ढाई लाख
नौकरी दे चुके हैं। एक लाख नौकरी और दी जाएंगी (इनमें परमानेंट और कांट्रेक्ट रोजगार शामिल हैं)। रोजगार उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है, लेकिन पर्ची के चक्कर में घूमना। मेरिट के आधार पर नौकरी देने से जनता की सेवा कर सकेंगे। पर्ची वाले नौकरी ले जाते हैं, लेकिन काम नहीं आने के कारण पब्लिक को परेशान करते हैं। सीएम ने बेरोजगारी को खत्म करने का दावा किया। सरकारी कर्मचारी को यदि किसी भर्ती में आे बढ़ने का चांस है तो उन्हें विभाग से भर्ती में खड़े होने के लिए एनओसी लेने की जरूरत नहीं है, बल्कि संबंधित डिपार्टमेंट को सूचित करना होगा।