Friday, December 29, 2017

पाक ने बेअदबी की इंतहा की, दो सुहागिनों को विधवा के रूप में पेश किया - सुषमा

साभार: भास्कर समाचार
पाक में फांसी की सजा पाए कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से इस्लामाबाद में हुई बदसलूकी की गुरुवार को संसद के दोनों सदनों ने कड़ी निंदा की। सभी दलों ने पाक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। विदेश
मंत्री सुषमा स्वराज ने दोनों सदनों को बताया कि दो सुहागिनों को विधवा के रूप में जाधव के सामने भेजा गया। मां का सूना गला और माथा देख जाधव को पिता के बारे में अनहोनी की आशंका हुई। पहला सवाल यही किया कि बाबा कैसे हैं? यह बेअदबी की इंतहा थी। इस पर सदन में पाकिस्तान मुर्दाबाद और शर्म करो पाकिस्तान के नारे भी लगने लगे। सुषमा ने कहा कि पाक ने मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है। 
पाक सरकार की शह पर मीडिया ने की बदसलूकी: पाक के डॉन अखबार के वरिष्ठ पत्रकार हसन बेलाल जैदी ने ट्वीट किया कि विदेश मंत्रालय ने दोनों महिलाओं का पीछा करने की योजना पहले से तैयार की थी। इसे सही तरीके से अंजाम देने के लिए पत्रकारों को मंत्रालय ने धन्यवाद भी कहा। डब्ल्यूआईओएन न्यूज के पाक ब्यूरो चीफ ताहा सिद्दीकी ने कहा कि वह उस कृत्य से घृणा करते हैं, जो उनके साथी पत्रकारों ने किया।