Tuesday, December 26, 2017

चीन की अपील- उ. कोरिया मामले में संयम बरते सभी देश: UN के प्रतिबंध को उ. कोरिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा पर जताई चिंता

साभार: भास्कर समाचार
हालिया संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों को उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा मानने के बाद चीनी सरकार ने सभी देशों से संयम से काम लेने की अपील की और कहा कि वे तनाव को कम करने के लिए कार्य करें। उत्तर
कोरियाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने सोमवार को कहा कि सभी देश संयम बरतें और सकारात्मक रचनात्मक प्रयासों से कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव कम करें। हाल ही में उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को एकमत से उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगा दिए। दरअसल उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने जिस बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है वह अमेरिका के किसी भी हिस्से को निशाना बना सकता है। हुआ का कहना है कि नया यूएन संकल्प उत्तर कोरिया पर 'प्रतिकूल मानवतावादी प्रभाव नहीं बढ़ाने पर जोर देता है और उत्तर कोरिया में सामान्य आर्थिक गतिविधियों, मानवीय सहायताओं और राजनयिक दूतावासों की गतिविधियों को प्रभावित नहीं करता है।