Monday, December 25, 2017

जाट आरक्षण की रणनीति के लिए एकजुट हुए संगठन: रोहतक में आज जुटेंगे कई संगठनों के प्रतिनिधि

साभार: जागरण समाचार 
हरियाणा में जाट आरक्षण के लिए चल रही सियासत के बीच छह जातियों को विशेष पिछड़ा वर्ग में घोषित करने तथा उन्हें आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए सोमवार को रोहतक में बैठक बुलाई गई है। दो जमा पांच मुद्दे जन
आंदोलन की ओर से इस बैठक का आह्वान किया गया है। इस बैठक में तमाम उन संगठन के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है, जिन्होंने हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग में जाट, जट सिख, त्यागी, रोड, बिश्नोई और मूला जाट को आरक्षण दिए जाने की पैरवी ज्ञापन के जरिए की है। जाट नेता यशपाल मलिक द्वारा सरकार के जातिगत आंकड़ों को वाजिब ठहराने तथा केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह समेत अन्य जाट नेताओं द्वारा इन आंकड़ों पर सवाल उठाए जाने के बाद सोमवार की रोहतक की बैठक अहम हो सकती है। दो जमा पांच मुद्दे जन आंदोलन के संयोजक सत्यवीर सिंह हुड्डा के अनुसार सोमवार को बैठक रोहतक की छोटूराम धर्मशाला (पार्क) में सुबह 11 बजे से होगी, जिसमें समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को भी बुलाया गया है, ताकि आरक्षण के मसले पर लड़ी जाने वाली लड़ाई को सही दिशा में ले जाया जा सके।