साभार: भास्कर समाचार
श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने श्रमिकों को ईएसआई की सुविधा से लाभान्वित करने के लिए आय के स्लैब में बदलाव किया है। पहले जहां मात्र 15 हजार रुपए तक के वेतन
भोगियों को ईएसआई की सुविधा प्राप्त होती थी, अब इसे बढ़ाकर 21 हजार रुपए कर दिया है। श्रमिकों के उत्कृष्ट उपचार के लिए बावल में 150 बिस्तरों और बहादुरगढ़ में 100 बिस्तरों के नए अस्पताल खोलने का निर्णय लिया है। विभाग में इस समय करीब 6 लाख श्रमिक पंजीकृत हैं। अभी तक 3 लाख से अधिक श्रमिकों को सभी योजनाओं का लाभ मिल चुका है। श्रम विभाग के प्रधान सचिव डाॅ. महाबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि प्रदेश का किसान, मजदूर श्रमिक आत्मनिर्भर हो, इसके लिए उन्होंने मातृत्व योजना, पितृत्व योजना, स्कूल में बच्चों को वजीफा, बीमा, कन्यादान योजना के लिए 51 हजार, 60 साल की उम्र के बाद श्रमिकों की पेंशन और विधवाओं को भी पेंशन देने का प्रावधान किया है।