Friday, December 29, 2017

शीतकालीन अवकाश में खुलने वाले निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग देगा नोटिस

साभार: भास्कर समाचार
शीतकालीन अवकाश के बावजूद निजी स्कूलों को खोले जाने पर शिक्षा विभाग के निदेशालय ने कड़ा संज्ञान लिया है। निदेशालय की ओर से सहायक निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा
अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह अवकाश के बावजूद खुले रहने वाले निजी स्कूलों को नोटिस जारी करे। इसके साथ ही इसकी रिपोर्ट भी निदेशालय को भेजी जाए। ऐसे स्कूलों के खिलाफ विभाग की ओर से नियमों की अवहेलना के तहत कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विभाग के निदेश राजीव रत्तन की ओर से 26 दिसंबर से 8 जनवरी तक सभी सरकारी, एडिड और निजी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए थे लेकिन बावजूद इसके प्रदेश के कई जिलों में निजी स्कूल खुले हैं। अखबारों में समाचार प्रकाशित होने के बाद विभाग ने इस पर कार्यवाही शुरू की है।