साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा शिक्षा विभाग ने 24 दिसंबर को लेटर जारी कर ठंड की वजह से 25 दिसंबर से लेकर 8 जनवरी 2018 तक सभी सरकारी निजी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था। शिक्षा विभाग के फैसले के खिलाफ हरियाणा
फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स कोर्ट में जा चुकी है। कोर्ट ने 1 जनवरी तक शिक्षा विभाग के अधिकारी से जवाब मांगा है कि क्या इस मौसम में स्कूल खुल सकते हैं या नहीं। स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ सीनियर विंग में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स की मानें तो पंचकूला में हुए दंगों की वजह से अगस्त में 15 दिन तक स्कूल बंद रहे थे। इस कारण उनके बच्चोें का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में अब मौसम सामान्य होने पर छुट्टी करना उचित नहीं है। पेरेंट्स का कहना है कि शिक्षा विभाग को चाहिए कि वह जिला स्तर के अधिकारी की जिम्मेदारी लगाए कि मौसम विभाग के साथ कॉर्डिनेट करते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा करे। निजी स्कूल प्रबंधकों की मानें तो पंचकूला में मौसम सामान्य है। बावजूद इसके स्कूलों में छुट्टी करना गलत है। हरियाणा फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स के प्रधान कुलभूषण शर्मा ने बताया कि दिल्ली में स्कूल खुले हुए हैं और गुड़गांव फरीदाबाद में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पंचकूला में भी छुट्टी करना ठीक नहीं है। शिक्षा विभाग के नियम के मुताबिक 220 दिन तक स्कूल खुलने चाहिए।